व्याख्याता पंचायत पद पर पदोन्नति हेतु अंतरिम वरियता सूची जारी इस लिंक में देखे प्रमोसन लिस्ट..
18 जुलाई तक दावा-आपित्त आमंत्रित
अम्बिकापुर जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर. एक्का ने बताया है कि व्याख्याता पंचायत के विषयवार रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया के तहत 7 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले स्नातकोत्तर षिक्षक पंचायत कर्मचारियों की अंतरिम वरियता सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है तथा यह सूची सरगुजा की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सरगुजा. जीओव्ही.इन पर भी देखी जा सकती है। पदोन्नति हेतु जारी सूची के संबंध में 18 जुलाई तक दावा-आपत्ति आंमत्रित की गई है।
जिला पंचायत कार्यालय द्वारा 773 षिक्षक पंचायत के पदोन्नति हेतु विषयवार सूची जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इतिहास, मनोविज्ञान, कला एवं गृह विज्ञान विषय के 3-3, हिन्दी विषय के 208, भौतिकी के 1, भूगोल के 16, पुस्तकालय विज्ञान के 1, राजनीति शास्त्र के 135, रसायन शास्त्र के 7, संस्कृत के 38, समाज शास्त्र के 93, उर्दू के 2, वाणिज्य के 8, जीव विज्ञान के 25, अंग्रेजी के 46, अर्थषास्त्र के 66 एवं गणित के 35 पदों पर पदोन्नति की जायेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री आर. एक्का ने बताया है कि जारी अंतरिम वरियता सूची के संबंध में संबंधित षिक्षक पंचायत संगत अभिलेखों सहित अपनी दावा-आपत्ति संबंधित विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण के पष्चात 19 जुलाई को जिला पंचायत सरगुजा में विकासखण्ड की सूची जमा करेंगे। उन्होंने बताया है कि दावा-आपत्ति के निराकरण तथा जिला स्तर पर व्याख्याता पंचायत के विषय षिक्षक के पदों की उपलब्धता के आधार पर प्रावधान के अनुसार पदोन्नति की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को दावा-आपत्ति का परीक्षण कर निर्धारित तिथि तक सूची जिला पंचायत कार्यालय में जमा करने के निर्देष दिये हैं।
शिक्षक पंचायत के 1145 पदों पर होगी पदोन्नति
सहायक षिक्षक पंचायत की अंतरिम वरियता सूची जारी
18 जुलाई तक दावा-आपित्त आमंत्रित
अम्बिकापुर जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर. एक्का ने बताया है कि षिक्षक पंचायत के विषयवार रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया के तहत 7 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले स्नातक सहायक षिक्षक पंचायत कर्मचारियों की अंतरिम वरियता सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची कार्यालय के सूचना पटल तथा सरगुजा की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सरगुजा. जीओव्ही.इन पर भी देखी जा सकती है। पदोन्नति हेतु जारी सूची के संबंध में 18 जुलाई तक दावा-आपत्ति आंमत्रित की गई है।
जिला पंचायत कार्यालय द्वारा 1145 सहायक षिक्षक पंचायत के पदोन्नति हेतु विषयवार सूची जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कला विषय के 1064, विज्ञान के 67, उर्दू के 1, अंग्रेजी के 4 एवं गणित के 9 पदों पर पदोन्नति की जायेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री आर. एक्का ने बताया है कि जारी अंतरिम वरियता सूची के संबंध में संबंधित सहायक षिक्षक पंचायत संगत अभिलेखों सहित अपनी दावा-आपत्ति संबंधित विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण के पष्चात 19 जुलाई को जिला पंचायत सरगुजा में विकासखण्ड की सूची जमा करेंगे। उन्होंने बताया है कि दावा-आपत्ति के निराकरण तथा जिला स्तर पर षिक्षक पंचायत के विषय षिक्षक के पदों की उपलब्धता के आधार पर प्रावधान के अनुसार पदोन्नति की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को दावा-आपत्ति का परीक्षण कर निर्धारित तिथि तक सूची जिला पंचायत कार्यालय में जमा करने के निर्देष दिये हैं।