बलरामपुर SDM का पद अस्तित्व में आया… टॉपटेन में शामिल छात्रों समेत मेरिट सूची वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित… विधायक ने किरण का किया जिक्र… पढ़िए पूरी खबर!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह ने आज जिला स्तरीय हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा परिणामो में प्रवीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओ समेत बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले 28 स्कूलों के प्राचार्यो को भी शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया.वही विधायक बृहस्पत सिह ने जामवन्तपुर तथा बलरामपुर में सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओ को सायकल वितरित किया..इसके अलावा विधायक ने जिलामुख्यालय बलरामपुर में एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण किया..इस दौरान कलेक्टर श्याम धावड़े,जिला पंचायत सीईओ हरीश एस, अपर कलेक्टर व्ही कुजूर,डीईओ बी एक्का, बलरामपुर के नवपदस्थ एसडीएम अजयकिशोर लकड़ा,बलरामपुर जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा,उपाध्यक्ष भानू प्रताप दीक्षित समेत आमजन व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे..

बता दे कि जिले में इस बार 12 वी कक्षा के परीक्षा परिणामो में नीतीश कुमार चंद्रा ने प्रदेश के टॉपटेन सूची में जगह बनाई है..तथा प्रकाश तिवारी ने कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणामो में टॉपटेन में सूची में स्थान बनाया है..और जिले के मेरिट लिस्ट में अव्वल स्थान पर रहे है..

इसके अतिरिक्त विधायक बृहस्पति सिह ने 12 वी कक्षा के परीक्षा परिणामो में सफल होकर जिले की मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले 12 छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया..और 10हजार से घटते क्रम में चेक वितरित की..इसी क्रम में विधायक ने 10 कक्षा के परिणामो में मेरिट में जगह पाने वाले 16 छात्र -छात्राओ को सम्मानित किया..और 5 हजार से घटते क्रम चेक वितरित की..जिसके बाद बेहतर परीक्षा परिणामो के लिए 28 स्कूलों के प्रचार्यो को सम्मानित किया गया..

इस दौरान विधायक ने अपने सम्बोधन में एक छोटे से गांव सनावल के ऑटो चालक भगवान पटवन्धी की बेटी किरण का जिक्र करते हुए कहा..की किरण का सेलेक्शन 3 साल पहले आईआईटी में हुआ ..और वह अभी दिल्ली में पढ़ती है..जिससे यह जाहिर होता है ..की पहले की अपेक्षा अब जिले में शिक्षा का स्तर बेहतर हुआ है..और उनकी मंशा है..की जिले में और भी सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाए..

बलरामपुर को मिला राजस्व अनुभाग का दर्जा..

दरअसल बलरामपुर -रामानुजगंज जिले को वर्ष 2012 में राजस्व जिले का दर्जा प्राप्त हुआ था..जिसके बाद से ही बलरामपुर को पृथक से राजस्व अनुभाग बनाये जाने की मांग उठती रही थी..और बलरामपुर को नया राजस्व अनुभाग का दर्जा मिल गया है..डिप्टी कलेक्टर अजय किशोर लकड़ा को बलरामपुर का नया एसडीएम बनाया गया है..इसके साथ ही तीन नए तहसील रामचंद्रपुर,रघुनाथनगर, चांदो अस्तित्व में आ गए है..जिससे क्षेत्र के लोगो को राजस्व प्रकरणों के लिए ..लंबी दूरी तय करना नही पड़ेगा..