पैसो की तंगी से जूझ रहा शिक्षाकर्मी करेगा आत्मदाह….

[highlight color=”black”]कोरिया[/highlight][highlight color=”red”] “सोनू केदार”[/highlight]

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ ब्लाक में स्तिथ हाईस्कूल बिहारपुर में धर्मेन्द्र साहू नामक युवक व्याख्याता पंचायत के पद पर पदस्थ है । करीब पांच साल से वह इस स्कूल का प्रभारी प्राचार्य भी है । लेकिन इनकी पीड़ा यह है कि इन्हें अक्टूबर 2015 से अब तक का वेतन ही नही दिया जा रहा है जिसके चलते इनके पास आर्थिक तंगी आ गई है और ये अपना और परिवार का जीवकोपार्जन नही कर पा रहे है ।

दरअसल इनकी पोस्टिंग के बाद सब कुछ बढ़िया चल रहा था लेकिन गलत तरीके से हुए एक आपसी स्थानान्तरण ने धर्मेन्द्र साहू की मुश्किलें बढ़ा दी । न तो इन्होंने इसके लिये कोई आवेदन ही दिया और न ही स्कूल से रिलीव हुए । मजे की बात तो यह कि राजकुमार गुप्ता नामक जिस व्याख्याता पंचायत का स्थानान्तरण सोनहत के सुंदरपुर हाइस्कूल से बिहारपुर हुआ वह आज तक इस स्कूल में ज्वाइन ही नही किया । राजकुमार हाईस्कूल चनवारीडाण्ड में बिना किसी लिखित आदेश के पढ़ा रहा है और उसे वेतन भी हर महीने मिल रहा लेकिन प्रशासनिक पेंच में फसे धर्मेन्द्र को वेतन नही मिल रहा । जब प्रशासन ने उसकी नही सुनी तो वह हाईकोर्ट की शरण में गया जहाँ मामला अभी लम्बित है ।

अब योगेश साहू के मामले को देखकर पीड़ित धर्मेन्द्र साहू भी आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है । एक अगस्त 2016 तक का अल्टीमेटम भी उसने दिया है । निराकरण नही होने पर कोरिया जिले के जिला मुख्यालय में मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन के दिन वह अचानक आत्मदाह कर लेने की बात कह रहा है इसकी सूचना भी वह जिले के आला अधिकारियो को 29 जुलाई को देगा । साथ ही प्रदेश के सीएम और नेता प्रतिपक्ष को भी जानकारी दिए जाने की बात कही है ।

आत्मदाह की जानकारी दिए जाने के बाद जहाँ बीईओ का कहना है की धर्मेन्द्र को वेतन दिए जाने को लेकर कोई एलाटमेंट नही आ रहा है जबकि प्रशासन प्रकरण हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण कोई निर्णय नही होने की बात कह रहा है।