Balrampur-ramanujganj: बलरामपुर पुलिस ने सायबर ठगी के एक मामले का खुलासा किया है..इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है..जबकि 25000 के इस सायबर ठगी के मामले के मुख्य आरोपी व उसकी पत्नी फरार है..जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की कार्यवाही कर रही है!.
दरअसल 4 मई को बलरामपुर जिला पंचायत में पदस्थ भृत्य शंभु पाल के मोबाइल पर एक मैसेज में एक लिंक आया था..जिस पर क्लिक करते ही शंभु पाल के बैंक अकाउंट से 25000 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया..जिसके बाद शंभु ने इसकी शिकायत बलरामपुर सिटी कोतवाली में की थी..और साइबर ठगी के इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही थी..पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला भरतपुर,अलवर,राजस्थान के गिरोह द्वारा अंजाम दिए जाने का संदेह हुआ..और पुलिस के आलाधिकारियों के मार्गदर्शन में साइबर सेल व पुलिस की ज्वाइंट टीम गठित कर अलवर के लिए रवाना किया गया था..जहाँ से पुलिस को भरतपुर ,अलवर,राजस्थान गिरोह से जुड़े इरशाद खान के सम्बंध में पता चला ..और पुलिस ने इरशाद खान से पूछताछ कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मुताबिक इस गिरोह के दो सदस्य तारून खान व उसकी पत्नी आशु बी फरार है..वही पुलिस के अनुसार सायबर ठगी को अंजाम देने में आरोपियों द्वारा 12 से13 मोबाइल नम्बर व 4 से 5 बैंक खातों का उपयोग किया गया है..जिसकी जांच पुलिस कर रही है!..
सायबर ठगी के इस मामले की ज्वाइंट टीम में सउनि अश्विनि सिंह, प्रधान आरक्षक शीपक शर्मा, आरक्षक सुखलाल सिह,शिवशंकर पैंकरा शामिल रहे! .