कोरिया. जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 व सीनियर के रजिस्टर्ड खिलाड़ियों का ट्रायल मैच मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा मैदान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मनेंद्रगढ़ एसडीओपी गौरव मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनेंद्रगढ़ नगर निरीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को CSCS द्वारा यूनिक ID Card का वितरण किया गया.
इस दौरान एसडीओपी गौरव मंडल ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाडियों को हमेशा सीखते रहना चाहिए और अपने अंदर के सीखने की क्षमता को विकसित करते रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सफलता दो चीजों के परस्पर मिलाप मेहनत और अवसर से ही सम्भव होती है. खेल के प्रति जागरूक रहने के साथ साथ पढ़ाई की तरफ भी उतना ही ध्यान देने को कहा.
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय पोद्दार (पप्पू), सचिव नरेंद्र सिंह रैना, रिंकू सरदार, विजेंद्र मौर्य, अमित चावड़ा, गौरव जयसवाल, शारदा मरावी, फैज सिद्दिकी (बाबू), आशीष अग्रवाल (रिंकू), रमणीक सिंह रैना, किशन केवट, आशीष सिंह , राजेश सिन्हा , मोना वर्मा, राजू यादव, एवं जिला क्रिकेट संघ कोरिया के सभी सदस्य उपस्थित रहे.