संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर. मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर. जिले के ओड़गी ब्लाक मुख्यालय में संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के ब्लाक इकाई ने प्रांतीय निकाय के आह्वान पर संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ ने अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए विकासखंड मुख्यालय मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

Random Image

सरकार के घोषणा पत्र के अनुरूप वर्ष बंधन को समाप्त करते हुए समस्त शिक्षकों का शिक्षा विभाग मे संविलियन, क्रमोनती, अनुकंपा नियुक्ति, वेतन विशंगति, स्वयं के व्यय पर बीएड-डीएड करने वाले शिक्षकों का वेतन वृद्धि, एरियस भुगतान, प्रतिनियूक्ती मे समान अवसर सहित कई स्थानिय समस्याओं को लेकर तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री व् शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ओडगी विकासखंड के सभी शिक्षक जनपद प्रशिक्षणी केन्द्र में होकर ब्लाक अध्यक्ष मो. महमूद के नेतृत्व में समस्त कार्यालयों मे जाकर विभाग प्रमुखों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा गया. तथा सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्ति की पहल करते हुए कार्यालयों में कपडे से बने थैला भेंट किया गया. तथा प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संदेश देते हुए संकल्प लिया गया.

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी से मनोहर गुप्ता, प्रदीप सिंह, जे.एच.लकडा, जया सिंह, दिनेश कुमार पाण्डेय एवं ब्लाक कार्यकारिणी से हीरामणी देवांगन, दिपनारायण द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष कुंजलाल यादव, निवाशचंद कुशवाहा, मासूमा बेगम, सिधेश्वर सिंह, ममता एक्का, भरत राजवाडे, सुषमा सिंह, राजेश पाल, राजेश सिंह, संजयदेव पाण्डेय, अशोक गुर्जर एवं काफी संख्या मे शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.