विधानसभा में उठा मुद्दा..इधर NH पर उतर आयी कार्यकर्ता..SDM ने संभाला मोर्चा!..

Balrampur-ramanujganj..(कृष्णमोहन कुमार)…प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है..और इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ ने सयुंक्त कार्यालय परिसर के समीप एनएच 343 पर चक्काजाम कर दिया..जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने ज्ञापन सौंपा!..

बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में बजट सत्र जारी है..और आज सत्र के तीसरे दिन शून्यकाल में विपक्ष ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नियमितीकरण का मुद्दा उठाया था..और हो हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई..वही छत्तीसगढ़ के उत्तरी छोर पर स्थित बलरामपुर -रामानुजगंज जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने चक्काजाम कर दिया ..जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने एसडीएम बलरामपुर भरत कौशिक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा!..

दरअसल प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मानदेय बढ़ाने,नियमितीकरण करने तथा पदोन्नति करने सहित अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है!..