
अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में आज एक युवती का शव पेड़ पर लटका मिला है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसके पास से एक सुसाइड नोट मोबाइल और शराब की बोतल बरामद की गई है.
जंगल में आग की तरह फैली खबर
गांधीनगर थाना क्षेत्र के बलसेडी और ख़लिबा गांव के बीच जंगल में महुआ के पेड़ में एक युवती का शव मिलने से आस पास के गांव में सनसनी फैल गई है. आज सुबह इस तरह युवती का शव मिलने से बलसेडी ख़लिबा समेत आसपास गांव के लोग युवती को देखने मौके पर पहुंच गए. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन उसके पास से बरामद सामन से उसकी भी जल्द पहचान के कयास लगाए जा रहे हैं.
सुसाइड नोट के साथ मिला ये सामान
जंगल में जिस महुआ के पेड़ में युवती ने लटक की जान दी है. ठीक उसके नीचे एक काले कलर का पिट्ठू बैग मिला है. दूर से देखने में ये पता चलता है कि युवती के बैग में एक सुसाइड नोट तरह का कागज है. इसके अलावा बैग के साइड पॉकेट में एक पाव शराब रखी है. जिसमें की कुछ शराब खाली लग रही है. जिससे ये संभावना जताई जा रही है कि युवती ने सुसाइड के पहले शराब पी होगी. इसके साथ ही शव के नीचे एक मोबाइल पड़ा है. जिसका कवर दूर पड़ा है. जिससे ये भी जाहिर होता है कि सुसाइड के वक्त वो किसी से बात कर रही थी.
किसी से कर रही थी बात
ख़ालिबा गांव के कुछ लोगों का कहना है कि आज सुबह से ही युवती बस्ती के बाद जंगल की तरफ दिखाई थी. और किसी से बात कर रही थी. कुछ लोगों ने बताया कि बात करने के दौरान वो रो रो कर बार कर रही थी. मतलब ये भी संभावना है कि वो जिससे फोन में बात कर रही थी. वो भी उसकी खुदखुशी का कारण हो सकता है. फिलहाल ये सारी बात की पड़ताल करना और आत्महत्या की वजह तलाशना पुलिस का काम है.
पुलिस का क्या कहना
सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि, एक युवती का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. मर्ग कायम कर लिया गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या है या आत्महत्या?




