जंगल में मिला सुलगता हुआ मानव कंकाल..पुलिस के लिए बड़ा रहस्य

सूरजपुर

 

सूरजपुर जिले के सिलाफिली के वीरपुर से लगे जंगल में सुलगता हुआ मानव कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई। ये मानव कंकाल सिलफिली के पास हनुमान मंदिर वीरपुर जंगल में सुलगता हुआ मिला है। इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना स्थानीय लोगो से मिलने के बाद जयनगर पुलिस की टीम ने अपनी कार्यवाही कर कंकाल को समेत तो लिया है लेकिन चुनौती इस बात की है की यह कंकाल किसका था.. इस कंकाल को ह्त्या कर के जलाया गया या फिर जंगल में किसी को ज़िंदा ही जलाया गया आखिर क्या है इस रहस्य की हकीकत ये तो पुलिस के लिए भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

 

गौरतलब है की जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने देखा की एक बोरा और कार्टून में पैक कोई चीज है जिसमे से धुआं निकल रहा था। लिहाजा जंगल में आग लगने की आशंका पर ग्रामीणों के पुलिस को सूचना दी गई। वही जयनगर  थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर बोरे की आग बुझाई और देखा तो उस बोर में नर कंकाल था पुलिस द्वारा प्रथम द्रष्टया कंकाल 10 से 12 वर्ष की उम्र का लग रहा है लेकीन मानव का शव इतनी बुरी तरह जल चुका है की सिर्फ कंकाल ही शेष बचा है लिहाजा यह शव किसी बच्चे का है या बच्ची का इस बात का पता तो फोरेंसिक जांच के बाद ही लग सकेगा फिलहाल कंकाल की हड्डियों को देखने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है की यह कंकाल किसी 10 से 12 वर्ष के बच्चे या बच्ची का है।बहरहाल जयनगर पुलिस ने कंकाल को बरामद तो कर लिया लेकिन अब उनके सामने कंकाल की पहचान करना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है शायद इसके लिए पुलिस को जिले और आसपास के जिलो के गम इंसान की फैलो को भी खंगालना पड़ जाए।