रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज गरियाबंद जिले में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला कार्यालय परिसर में राज्य शासन से प्राप्त संजीवनी 108 तथा पांच एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और पहुंच में तेजी आयेगी। स्वास्थ्य विभाग के सी.एम.एच.ओ. ने बताया कि संजीवनी 108 एक्सप्रेस राज्य शासन द्वारा जिला चिकित्सालय गरियाबंद के लिए प्राप्त हुआ है।
अब जिला मुख्यालय में दो संजीवनी 108 उपलब्ध हो गये है। वहीं प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर जिला खनिज न्यास निधि से जिले के लिए 5 एम्बुलेंस उपलब्ध कराए गए है।
इस अवसर पर राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।