रायपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप से देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण कई उद्योगों और व्यवसाय ऊपर बुरा प्रभाव पड़ा है. खासकर लघु उद्योगों और छोटे व्यापारियों पर जिनकी रोजी-रोटी प्रतिदिन की कमाई पर टिकी हुई थी. देश में दो चरणों में लागू 40 दिनों से ज्यादा खेलो ब्राउन के कारण भारत की अर्थव्यवस्था काफी चरमरा गई है.
इस लॉकडाउन का खामियाजा सबसे अधिक लघु उद्योगों पर पड़ा है. जिसकी चिंता प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा जाहिर की गई है. सिंहदेव ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा कोरोना के कहर ने लघु उद्योगों की कमर तोड़ दी है.
महामारी के बीच MSMEs पर हुए प्रभाव से कई व्यवसाय बंद हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में केंद्रीय सरकार को MSMEs की मदद करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लघु उद्योगों को बचाने के लिए अपने सुझाव voiceofmsme.in पर दें.