रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के 150 गांवों गांधी जयंती पर टीबी मुक्त ग्राम घोषित किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम ने गांव-गांव सर्वे कर और टीबी रोग की जांच कर मुंगेली जिले के ऐसे 150 गांवों को चिन्हित किया है. जहां टीबी के एक भी मरीज नहीं हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को इन गांवों को टीबी मुक्त घोषित किया जा रहा है.
गौरतलब है कि राज्य शासन ने टीबी मुक्ति कार्यक्रम को गति देते हुए इसे राष्ट्रीय लक्ष्य से दो साल पहले ही 2023 तक संपूर्ण छत्तीसगढ़ से खत्म करने का संकल्प लिया है. प्रदेश के सभी जिले इस दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं.