FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आज मैनपाट में 29, 30 और 31 जनवरी को होने वाले मैनपाट महोत्सव 2016 की तैयारियांें का जायजा लेकर अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने आयोजन स्थल में बनाए जाने वाले मंच, दर्षक दीर्घा, विभिन्न विभागों एवं कामर्षियल संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल, स्वलपाहार एवं भोजन हेतु लगाए जाने वाले फूड जोन एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण एवं निर्धारण किया।
मंच की साज-सज्जा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमलेष्वरपुर के प्रांगण में आयोजित होने वाले मैनपाट महोत्सव का मंच इस बार सरगुजा की
संस्कृति पर आधारित होगा। कलेक्टर ने हस्तशिल्प के उप संचालक श्री जितेन्द्र सिंह सेे मंच की साज-सज्जा में ग्रामीण परिवेश की झलक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस वर्ष मंच में मिट्टी की दीवारों से बने घर और खिड़कियों के किनारे भित्ति चित्र से युक्त बेलबूटे एवं पारम्परिक आकृतियां बनवाने के निर्देष दिए गए हैं। मंच पर सरगुजा के प्रसिद्ध त्यौहार करमा की भी झलक दृष्टिगत होगी। मंच मैदान के उत्तर दिशा में बीचों बीच बनाया जा रहा है।
बैठक व्यवस्था
मंच के समीप व्ही.आई.पी., जनप्रतिनिधि, प्रेस दीर्घा तथा अधिकारियो के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसके समीप ही जनसामान्य के बैठने की व्यवस्था भी होगी। बैठक व्यवस्था के विभाजन के लिए बेरिकेेटिंग की जाएगी। बैठक में प्रवेष के लिए अलग-अलग 4 गेट बनाए जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल के आसपास वाहनों को खड़ा करने के लिए चारों ओर पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, ताकि किसी भी तरफ से आने वाले वाहनों को खड़ा करने में किसी प्रकार की परेषानी अथवा जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े। रोपाखार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए कार्यक्रम स्थल के पूर्व नाले की पुरानी पुलिया के बगल से पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसी प्रकार मोर्टल की ओर से आने वाले वाहनों को वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय प्रांगण एवं थाने के बगल में थोड़ी दूर स्थित बायीं ओर के भूखण्ड पर खड़ा किया जाएगा। कैम्प नंबर 2 से आने वाले वाहनों को स्कूल रोड के नीचे स्थिल पुलिया की बायीं तरफ खड़ा किया जाएगा। व्ही.आई.पी. का वाहन मंच स्थल के समीप खड़ा किया जाएगा।
स्टाल एवं फूड जोन का चिन्हांकन
मंच के सामने बैठक व्यवस्था के दायीं और बायीं ओर विभिन्न विभागों एवं कामर्शियल संस्थानों के स्टाल लगाए जाएंगे। मंच के बायीं ओर लगभग 50 मीटर की दूरी पर फूड जोन हेतु स्थल का निर्धारण किया गया है। शासकीय अधिकारी एवं कामर्शियल संस्थान के संचालक स्टाल लगाए जाने हेतु जनपद पंचायत मैनपाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उज्जवल पोरेवाल तथा अपर कलेक्टर कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
पानी, बिजली एवं शौचालय की व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल तथा पार्किंग स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की जा रही है। इन स्थानों पर प्रकाष व्यवस्था का दायित्व विद्युत विभाग को दिया गया है।
त्रिदिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन
मैनपाट महोत्सव का त्रिदिवसीय आयोजन स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय थीम पर आधारित होगा। इसके लिए आयोजन थीम के अनुरूप कलाकारों का चयन कर लिया गया है।
29 जनवरी को विद्यार्थियों, स्थानिय कलाकारों सुनील तिवारी, हारमनी बैण्ड, स्पर्श डांस ग्रुप, हास्यकलाकार सुरेन्द्र दुबे तथा लोकमंच के अष्वनी चैहान का कार्यक्रम होगा। 30 जनवरी को विद्यार्थियों एवं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के साथ जादुगर के.के.ठाकुर, वाॅईस आॅफ इण्डिया जाकिर हुसैन, सुफी गायक भारती बंधु, स्टार नाईट के मनमोहन सिंह ठाकुर एवं अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारो की प्रस्तुति होगी। 31 जनवरी को विद्यार्थियों एवं स्थानीय कलाकारों के साथ स्टार नाईट के राजेष अवस्थी, तिब्बती नृत्य, बस्तर बैण्ड, भोजपुरी बिरहा गायक पंकज पुजारी एवं रजनीगंधा तथा अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारो की प्रस्तुति होगी।
स्थल निरीक्षण के दौरान जनपद उपाध्यक्ष श्री अटल बिहारी यादव, सहित अन्य जनप्रनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.नायक, अपर कलेक्टर श्री एन.एन.एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाष चैधरी, सीतापुर एसडीएम श्री आर.एन.पाण्डेय, जनपद सीईओ श्री उज्जवल पोरेवाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बी.पी. अग्रवाल, डाॅ. सी.के. मिश्रा, नायब तहसीलदार श्री सुनील सोनपिपरे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।