रायपुर के गोल बाजार में लगी भीषण आग..3 लोग कूदे तीसरी मंजिल से..!

रायपुर

 

प्रदेश में इन दिनों आगजनी की बड़ी घटनाएं लगातार हो रही है आज राजधानी मुख्यालय रायपुर के सबसे बड़े गोल बाजार में भीषण आग लग गई..यह आग एक बिल्डिंग के चौथे माले पर लगी और भीषण आग से घबराए तीन लोग तीसरी मंजिल से नीचे कूद गए और गंभीर रूप से घायल हो गए..बिल्डिंग से नीचे कूदे तीनो घायलों का गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है जिसमे से एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है..यह आग रायपुर के गोल बाजार स्थित मानिक सेल्स किचन शाप के पास लगी है तंग गलियों में मौजूद इस बिल्डिंग में लगी भीषण आग पर काबू पाने दमकल की दो गाडिया मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है वही मौके पर क्षेत्र के टी आई और एस पी दोनों ही पहुचे हुए है..

 

गौरतलब है की पिछले दिनों भी इसी बाजार के पास स्थित तुलसी लाज में भी बड़ी आगजनी हुई थी..और पखवाड़े भर में राजधानी में ये तीसरी बड़ी आगजनी की वारदात है..रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भी आग लगने से सैकड़ो वहान जलकर ख़ाक हो गए थे..लिहाजा गोल बाजार में लगी इस आग पर काबू पाना इतना आसान नहीं है..जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमे तीन गैस सिलेंडर भी रखे हुए और अगर उन सिलेंडरो में आग लगती है तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है..बहरहाल क्योकि रविवार को रायपुर का बाजार बंद रहता है जिस वजह से स्थिति फिर भी सामान्य है अगर खुले हुए बाजार में यह आग लगती तो जान माल का खतरा और भी बड़ा हो सकता था..  वही संकीर्ण रास्ता होने की वजह से दमकल के लिए इस आग को बुझाना एक चुनौती बना हुआ है। वही इस मामले में रायपुर नगर निगम आयुक्त का कहना है की आग से बचने के लिए हमने तमाम निर्देश व्यापारियों को दिए हुए है इसके बावजूद व्यापारी सावधानी नहीं बरत रहे है..इस पर कार्यवाही भी की जाएगी।