[highlight color=”blue”]मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकाल तक विरोध[/highlight]
[highlight color=”red”]अम्बिकापुर [/highlight]
संजीवनी एक्सप्रेस व महतारी एक्सप्रेस के जिले भर के कर्मचारियों द्वारा गुरूवार से काली पट्टी लगाकर काम किया जा रहा है। गत दिनों किये गये हड़ताल के बाद भी कई मांगे आज तक पूरी नहीं होने पर काली पट्टी लगाकर शुरू किया गया विरोध अनिश्चित काल तक चलेगा। कर्मचारियों ने इसकी सूचना प्रशासन को भी ज्ञापन के माध्यम से दे दी है। कर्मचारियों का कहना है कि संजीवनी व महतारी एक्सप्रेस सहित आरओ आपातकालीन कर्मचारियों के शोषण के विरूद्ध 2 जून से 13 जून के बीच चली हड़ताल में कंपनी ने कुछ मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया था, जिस पर हड़ताल समाप्त कर दी गई थी। कंपनी द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी आज तक कई मांग पूरी नहीं हो सकी है। इसके साथ ही कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताडित कर नौकरी से निकाल देने की धमकियां दी जा रही है। इस संबंध में कर्मचारियों ने कंपनी व प्रशासन को ज्ञापन सौंप अपने विरोध प्रदर्शन की सूचना देने के बाद आज से काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि आपातकालीन सेवा को बिना बाधित किये वे अनिश्चितकाल तक काली पट्टी बांधकर अपने कार्य का संपादन करते रहेंगे।