• घरों में परिवार के साथ है लोग…
• जनता कर्फ्यू को पूरे देश ने दिल से माना…
सूरजपुर..(दतिमा मोड़/आयुष जायसवाल)..कोरोना के संक्रमण के कारण PM मोदी ने पूरे भारतवासियों से रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने अपने घर मे रहने और पूरे देश मे यह जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी. परिणाम स्वरूप आज पूरे देश मे लोग घरों से बाहर नही निकल रहे है सडके सुनसान और वीरान है. कोरेना के संक्रमण के चलते चाहे वह शहर हो या गांव सभी जगह लोग जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन कर रहे है.
शहर के साथ गांव की गलियों में भी सन्नाटा
जनता कर्फ्यू का शहर ही नही बल्कि गांव में भी पालन किया जा रहा है. ना एक दुकान खुली है. ना कोई सड़क और गली में है. चारो ओर वीरान पड़ा हुआ है. बरहाल पहली बार इस तरह के बंद को लोगो ने पूरी तरह समर्थन दिया है. सूरजपुर, बिश्रामपुर, भटगांव के अलावा दतिमा, खोपा, बतरा, करंजी, रामनगर लटोरी जैसे लगभग सारे ग्रामीण क्षेत्र पूर्ण रूप से बंद है.
पुलिस तैनात, रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप सब सुनसान
आज रविवार जनता कर्फ्यू के लिए प्रशासनिक अपील भी की गई है सूरजपुर पुलिस चौक चौराहे पर ड्यूटी कर, पेट्रोलिग कर रही है.. और एक्का दुक्का लोगो को समझाइश देकर घर मे रहने की अपील कर रही है. वही रेलवे स्टेशन भी आज ट्रेन नही चलने के कारण पूरी तरह से वीरान पड़ा हुआ है. चुकी पेट्रोल पंप को बंद करने का आदेश नही है. लेकिन सड़को पे गाड़िया नही चलने के कारण ये भी वीरान पड़े हुए है.
बहरहाल पहली बार जनता कर्फ्यू को पूरे देश ने दिल से मान लिया है और स्वतः ही अपने घरों पर है.
जनता कर्फ्यू की देखे कुछ खास झलकियां…