फ़टाफ़ट डेस्क..छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले के मामले को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है..और सुप्रीम कोर्ट ने नान घोटाले के आरोपी चिन्तामणी चंद्राकर की याचिका खारिज कर दी है..
दरअसल नान घोटाले के आरोपी चिन्तामणी चंद्राकर ने इस घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के कार्यवाही के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी..और एसआईटी की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी..लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने चिन्तामणी चंद्राकर की याचिका को खारिज कर दिया है..नान घोटाले की जांच दौरान सामने आयी डायरी में (सी.एम.साहब) चिन्तामणी का नाम सामने आने के बाद एसआईटी ने चिन्तामणी को भिलाई से गिरफ्तार किया था..और बीते दिनों ईओडब्ल्यू ने चिन्तामणी के रायपुर,बैंगलोर व कांकेर में स्थित ठिकानों पर दबिश दी थी..जिसके बाद करोड़ो के लेन -देन की बाते सामने आयी थी..
बता दे कि छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान बहुचर्चित नान घोटाला उजागर हुआ था..जिसकी जांच तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने करवाई थी..और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले की जांच नये सिरे से करने के निर्देश दिए थे..