Surguja: नगर में सक्रिय चोर गिरोह के आतंक से सहमा शहर, पलक झपकते ही मोबाईल, बल्ब… खड़ी गाड़ी से बैट्री कर रहे पार


सीतापुर/अनिल उपाध्याय. विगत कई दिनों से नगर में सक्रिय चोर गिरोह के आतंक से लोग काफी परेशान है।पलक झपकते ही चोरो का गैंग लोगो का मोबाईल,घरो के बाहर लगा बल्ब और वाहन से बैट्री पार कर दे रहे है।नगर में बढ़ती चोरी की घटना से पुलिस की रात्रिगश्त पर भी सवाल उठने लगे है।चौक चौराहों पर स्थित गुमटी और होटलों तक सीमित पुलिस की रात्रिगश्त का चोर भरपूर फायदा उठा रहे है।मौका मिलते ही चोर अपने मंसूबो को अंजाम देकर फरार हो जा रहे।नगर में बेखौफ हो रही चोरी की घटना से नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

विदित हो इन दिनों नगर में चोरो की बाढ़ सी आ गई है।नगर में सक्रिय चोर गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।इनके हौसले इस कदर बुलंद है कि ये दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने में तनिक भी नही घबराते है।ये चोरी की घटना को इतनी सफाई से अंजाम देते है कि लोगो को इसकी भनक तक नही लगती है।बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन चोरों ने दिनदहाड़े जिस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया।उसे देख लोगो के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है।बाजार के दिन चोरो ने बेखौफ होकर लोगो के दर्जनों मोबाईल दिनदहाड़े पार कर दिए।चोरो ने इस घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि लोगो को भनक तक नही लगी।इसके अलावा कुछ दिन पहले नगर पंचायत की बैट्री से चलने वाली गाड़ियों से बैट्री पार कर दिया गया था।जिसे नाबालिग चोरो ने चोरी करते हुए कदम चौक के पास स्थित कबाड़ी के पास बेच दिया था।पुलिस ने जब चोरो को पकड़कर पूछताछ की तब जाकर इसका खुलासा हुआ।जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ी को थाने बुलाकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।चोरी के इन मामलों से लोग उबर भी नही पाए थे कि अब बल्ब चोर गिरोह ने उनकी चिंता बढ़ा दी।देर रात नगर में सक्रिय बल्ब चोर गिरोह ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।बीती रात बाइक सवार तीन बल्ब चोरो ने नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में धावा बोला।

इसके अलावा कुछ दिन पहले नगर पंचायत की बैट्री से चलने वाली गाड़ियों से बैट्री पार कर दिया गया था।जिसे नाबालिग चोरो ने चोरी करते हुए कदम चौक के पास स्थित कबाड़ी के पास बेच दिया था।पुलिस ने जब चोरो को पकड़कर पूछताछ की तब जाकर इसका खुलासा हुआ।जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ी को थाने बुलाकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।चोरी के इन मामलों से लोग उबर भी नही पाए थे कि अब बल्ब चोर गिरोह ने उनकी चिंता बढ़ा दी।देर रात नगर में सक्रिय बल्ब चोर गिरोह ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।बीती रात बाइक सवार तीन बल्ब चोरो ने नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में धावा बोला।जहाँ चोरो ने दुकान एवं गोदाम के बाहर लगे सीएफएल के महंगे बल्ब पार कर दिए।चोरो को इस बात का अंदाजा नही था कि उनकी यह करतूत सीसी टीवी में कैद हो रही है।सुबह जब हार्डवेयर दुकान के संचालक ने सीसी टीवी खंगाला।तब जाकर चोरो द्वारा की गई सीएफएल बल्ब की चोरी का खुलासा हुआ।चोरो द्वारा मुख्य मार्ग पर की जा रही बेखौफ चोरी से पुलिस के रात्रिगश्त पर सवाल उठने लगे है।रात्रिगश्त के नाम पर पुलिस केवल चौक चौराहों पर स्थित गुमटी व्यवसाय तक सीमित है।

जहाँ चोरो ने दुकान एवं गोदाम के बाहर लगे सीएफएल के महंगे बल्ब पार कर दिए।चोरो को इस बात का अंदाजा नही था कि उनकी यह करतूत सीसी टीवी में कैद हो रही है।सुबह जब हार्डवेयर दुकान के संचालक ने सीसी टीवी खंगाला।तब जाकर चोरो द्वारा की गई सीएफएल बल्ब की चोरी का खुलासा हुआ।चोरो द्वारा मुख्य मार्ग पर की जा रही बेखौफ चोरी से पुलिस के रात्रिगश्त पर सवाल उठने लगे है।रात्रिगश्त के नाम पर पुलिस केवल चौक चौराहों पर स्थित गुमटी व्यवसाय तक सीमित है।जहाँ ये व्यवसायियों पर दबाव बनाकर उनकी दुकान बंद करा अपनी पीठ थपथपाते है।रात्रिगश्त के नाम पर पुलिस केवल औपचारिकता पूरी कर रही है।जिसका लाभ उठाते हुए चोर अपने मंसूबों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं।नगर में सक्रिय चोर गिरोह द्वारा जिस अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

जहाँ ये व्यवसायियों पर दबाव बनाकर उनकी दुकान बंद करा अपनी पीठ थपथपाते है।रात्रिगश्त के नाम पर पुलिस केवल औपचारिकता पूरी कर रही है।जिसका लाभ उठाते हुए चोर अपने मंसूबों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं।नगर में सक्रिय चोर गिरोह द्वारा जिस अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।उसे देख नगरवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है।लोगो को अपने जानमाल की चिंता सताने लगी है।इस संबंध में लोगो ने नगर में होने वाली सिलसिलेवार चोरी को घटना पर रोक लगाने की मांग की है।

उसे देख नगरवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है।लोगो को अपने जानमाल की चिंता सताने लगी है।इस संबंध में लोगो ने नगर में होने वाली सिलसिलेवार चोरी को घटना पर रोक लगाने की मांग की है।