Bilaspur News: “छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की सभा, इससे पहले बड़ा हादसा“, “बस ड्राइवर को आई झपकी? दो भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंवाई जान”, “एक बस में 40 लोग थे सवार, 6 घायलों का चल रहा इलाज“ दरअसल, आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने वाली है. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता रायपुर पहुंच रहे है. इसी कड़ी में सूरजपुर जिले से भी 40 भाजपा कार्यकर्ता बीते शाम एक बस में सवार होकर रायपुर के लिए निकले थे. और उनकी बस बिलासपुर जिले में हादसे का शिकार हो गई.
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 5 बजे बेलतारा के पास हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं के भरी बस हाइवा से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं इस हादसे में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य बुरी तरह घायल हो गए. इनमे से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रास्ते में जमकर बारिश हो रही थी, जिसके चलते बस ड्राइवर को झपकी आ गई और आगे चल रही हाइवा से बस की जोरदार भिडंत हो गई.
इधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद बिलासपुर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया. मृतकों में सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के जमदई निवासी सज्जन सिंह पिता सोहन (30 वर्ष), रुपदेव पिता सोनसाय (55 वर्ष) शामिल है. दोनों के शव को शिनाख्त के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया है. घायल लीलू गुप्ता मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर सहित पांच घायलों का बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले है. रैली से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “कल रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं. छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से बीजेपी से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है. मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे.“