जांजगीर-चांपा। नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा जिला मंत्री ने लगातार किया था शिकायत लेकिन कोई कार्यवाही नही होते देख अनशन की चेतावनी दी थी। जिस पर जिला प्रशासन अनशन को समाप्त करने में लगा रहा, अंततः जांच टीम गठन एवं कार्यवाही के आश्वासन के बाद अनशन स्थगित हुआ
भाजपा जिला मंत्री अभिमन्यु राठौर ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा वार्ड नंबर 06 में किये गए नाली निर्माण के संबंध में लगातार शिकायत किया था परंतु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे क्षुब्द होकर 10 फरवरी को कचहरी चौक जय स्तम्भ के पास अनशन करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को पत्र प्रस्तुत कर अनुमति मांगी थी, इस पर अनुविभागीय अधिकारी सहित प्रशासनिक अमले के साथ हुई वार्ता में जांच टीम गठित कर 7 दिवस के भीतर कार्यवाही का लिखित आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात अभिमन्यु राठौर द्वारा अनशन स्थगित किया गया है।