गरियाबंद. धान खरीदी के पूर्व प्रदेशभर में जांच दल रोज अवैध धान का जखीरा जब्त कर रही है. साथ ही अवैध धान का भंडारण और परिवहन करने वालों पर शख़्त कार्रवाई कर रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों को मिलाकर अबतक करोड़ों का अवैध धान ज़ब्त किया जा चुका है.
इसी बीच गरियाबंद जिले में भी खाद्य, राजस्व, मंडी के साथ पुलिस विभाग ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने ग्राम कसेरू निवासी के भुवन लाल सिन्हा के घर दबिश देकर.. 834 कट्टा अवैध धान ज़ब्त किया है. बता दें कि, मौके पर भुवन लाल के पास उक्त धान के वैध दस्तावेज मांगे गए. लेकिन अधिकारियों के समक्ष कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. यह पूरी कार्रवाई जिला खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में की गई है..जब्त धान की कीमत लगभग 8 लाख 34 हज़ार बताई जा रही है..