युवती को WhatsApp पर अश्लील मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ़्तार

बिलासपुर। 23 जुलाई को 30 वर्षीय युवती ने सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 14 जुलाई की रात 9:00 से 10:00 बजे के बीच मोबाइल नंबर 8302790659 के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील शब्दों का उपयोग करते हुए मैसेज किया गया है। युवती की रिपोर्ट पर धारा 509 ‘ख’ भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं सीएसपी सरकंडा निमिषा पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा शनिप कुमार रात्रे के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ की कार्यवाही शुरू कर दी गई।

प्रकरण में आरोपी मोबाइल नंबर के धारक की पतासाजी हेतु साइबर सेल को पत्राचार किया गया। जो टावर लोकेशन राजकिशोर नगर मिलने से आरोपी की पतासाजी की गई, जो उक्त मोबाइल नंबर आरोपी बाबू राम बिश्नोई उर्फ बबलू पिता वीरू राम बिश्नोई उम्र 21 साल, साकिन धोलासार खिलेरिकीयोकी ढाणी थाना लोहावट जिला जोधपुर राजस्थान हाल मुकाम शनि मंदिर के पीछे कृष्णा शर्मा का मकान राजकिशोर नगर थाना सरकंडा के पास मिला।

आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त सैमसंग मोबाइल J6 जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार किया गया है ।

आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे, एएसआई हेमंत आदित्य, महिला प्रधान आरक्षक सुनीता अजगल्ले, आरक्षक आशीष राठौर देवेंद्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।