जाँच में पहुंची टीम.. और पकड़ा गया BA का डिजिटल डॉक्टर, कई क्लिनिक सील

गरियाबंद. जिले में अवैध क्लीनिकों की इन दिनों लाइने लग गई है. डॉक्टरी भाषा का कखग का भी ज्ञान नहीं रखने वाले लोग अब लोगों का इलाज कर रहे हैं. इस बात का तब पता चला. जब जिले के कलेक्टर के निर्देश पर एक टीम ने जिला मुख्यालय में संचालित क्लिनिको की जांच की और जांच में एक ऐसा डॉक्टर मिला जो BA का छात्र होते हुए मोबाइल फोन पर रायपुर के डॉक्टरों से दवाई पूछकर मरीजों का इलाज कर रहा था.

इसके अलावा जांच में एक ऐसा अस्पताल भी मिला, जिसमें ना तो कोई डिग्रीधारी डॉक्टर मौजूद था और ना ही अस्पताल का कोई पंजीयन था. एक बिना प्रमाणपत्र के संचालित होने वाला पैथोलॉजी लैब भी मिला. जांच टीम ने बीते बुधवार को दिनभर जिला मुख्यालय में क्लीनिको की छानबीन की और 5 ऐसे क्लीनिकों को सील किया जो नियम विरुद्ध संचालित हो रहे थे. बताया जा रहा है प्रशासन की कार्रवाई से डरे कुछ अवैध क्लीनिक के संचालक फरार हो गए हैं.

Whatsapp Group
telegram group