बलरामपुर
13 से 16 जनवरी तक चलने वाली तातापानी महोत्सव 2016 का शुभारंभ प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 13 जनवरी को प्रातः 10 तातापानी मंदिर में शिव ध्वज पूजन, दोपहर 12 बजे मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा की समाप्ति एवं पूजन के पश्चात् तातापानी महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।
तातापानी महोत्सव में 14 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह दोपहर 12 बजे आरागाही एअर स्ट्रीप पहुंचगें तथा नवनिर्मित एअर स्ट्रीप का उद्धघाटन करेंगे। तत्पश्चात् 12.45 बजे तातापानी मेला परिसर पहुंच कर मंदिर में पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे व पंचकर्म केन्द्र मॉडल का अवलोकन करेंगे। वे 1.10 बजे तातापानी सांस्कृतिक मंच पर पहुंच कर भूमिपूजन व लोकार्पण के पश्चात् सामूहिक विवाह में शामिल होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद देंगे। दोपहर 2.30 बजे सरपंच सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् विभागीय स्टॉल व कार्यक्रम अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह 4 बजे तातापानी से रायपुर के लिए रवाना होंगे। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शाम 5 बजे से शंकरगढ़ व कुसमी के स्कूली बधाों का कार्यक्रम, लोकनृत्य, लेजर शो, लेजर टेक बैंगलोर, एबिलिटी अनलिमिटेड डांस ग्रुप, खेसारीलाल यादव भोजपुरी सुपरस्टार एवं टीम की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार 15 जनवरी को शाम 5 बजे से बलरामपुर व राजपुर के स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, लोक नृत्य, रंग छत्तीसा राजनांदगांव, जेनिथ डांस ग्रुप मुम्बई, फायर डांस एलएसडी क्रू, कपिल थापा मुंबई, रिनी चंद्र कनाडा की प्रस्तुति होगी। 16 जनवरी को शाम 5 बजे से रामचंद्रपुर व वाड्रफनगर के स्कूल बधाों का कार्यक्रम, घसिया लोक नृत्य छत्तीसगढ़ नाचा पार्टी, सपना सरगुजा, रंग छत्तीसा राजनांदगांव, फिक्टीशियस डांस ग्रुप, डॉल डांस, प्रियेश सिन्हा गायक एवं कल्पना पटवारी भोजपुरी गायिका की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार तातापानी महोत्सव में जिले के लोक कलाकारों द्वारा लोकनृत्य के प्रस्तुति दी जाएगी। 14 जनवरी को विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत उमको द्वारा शैला नृत्य, जगिमा द्वारा कुड़ुख करमा नृत्य, बादा द्वारा करमा नृत्य, बर पतरापारा द्वारा घसिया नृत्य तथा विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत जिगनिया द्वारा शैला नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। 15 जनवरी को विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत धनवार द्वारा सोंदो नृत्य करमा नृत्य, विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत धंधापुर, खोड़रो तथा बादा द्वारा शैला नृत्य का आयोजन होगा। इसी प्रकार 16 जनवरी को विकासखंड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत बगरा द्वारा सोंदो नृत्य, बानापति द्वारा शैला नृत्य, चुनापाथर द्वारा करमा नृत्य एवं विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत इंजानी द्वारा शैला नृत्य, सुलसुली तथा शारदापुर द्वारा करमा नृत्य का कार्यक्रम होगा।