कोर्ट से आरोपी के भागने के मामले में 3 आरक्षक निलंबित..

  • पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से बंदी के भागने का मामला
  • लापरवाह आरक्षकों को एसपी ने किया निलंबित
  • चार पहिया उपलब्ध कराने के बावजूद बंदी को बाईक पर लेकर गये थे पुलिस कर्मी
  • हत्या के प्रयास का आरोपी है बंदी साबिद खान, बिलासपुर सहित अलग अलग ठिकानो पर तलाश जारी 
जांजगीर-चांपा – संजय यादव
जिले मे पेशी के दौरान न्यायालय परिसर से बंदी के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबित किए गए आरक्षकों की ड्यूटी उस बंदी को जेल से पेशी के लिए कोर्ट ले जाने तथा वापस जेल दाखिल कराने के लिए लगाई गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बंदी को लेजाने के लिए पुलिस कर्मियों को चार पहिया वाहन उपलब्ध कराई गई थी इसके बावजूद वे बंदी को बाईक पर लेकर गये और बन्दी हांथ छुड़ाकर फरार हो गया। दरअसल  हत्या के प्रयास के मामले में जिला जेल में निरूद्ध बंदी साबिद खान को अकलतरा स्थित न्यायालय में पेशी पर ले जाने के लिए सोमवार को रक्षित केन्द्र जांजगीर में तैनात आरक्षक लक्ष्मीनारायण, आरक्षक संतोष कंवर तथा आरक्षक छत्तू कंवर की ड्यूटी लगाई गई थी। तीनों आरक्षक बंदी साबिद खान को पेशी के लिए अकलतरा लेकर गए थे। पेशी होने के बाद जैसे ही वे बाहर निकले, तभी बंदी साबिद खान पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए एक बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने उन आरक्षकों के इस कृत्य को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता करार दिया है। वहीं फरार आरोपी साबिद खान पिता आबिद खान के विरूद्ध अकलतरा थाने में अलग से अपराध पंजीबद्ध कर उसकी पतासाजी की जा रही है।