अम्बिकापुर. कोयले की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में थाना लखनपुर पुलिस ने अमेरा कोयला खदान में संदिग्ध रूप से प्रवेश करने वाले सात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने छह दोपहिया वाहन और दस बोरा कोयला जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई गई है.

इसे भी पढ़ें – यूजीसी के नए रेगुलेशन पर सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक, कहा- दखल नहीं दिया तो…
इसे भी पढ़ें – एक ही रात में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 350 क्विंटल से अधिक धान जब्त, वाहन सीज, टोकन निरस्त और रकबा समर्पण
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी 2026 की सुबह कुछ व्यक्ति अमेरा खदान परिसर में संदिग्ध अवस्था में पहुंचे थे. खदान प्रबंधन के कर्मचारियों द्वारा पूछताछ किए जाने पर वे विवाद करने लगे. इसी दौरान खदान प्रबंधन ने थाना लखनपुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की, तो वे पुलिस की मौजूदगी में भी खदान प्रबंधन के कर्मचारियों से विवाद करते हुए धमकी देने और मारपीट पर उतारू हो गए. पुलिस द्वारा समझाइश दिए जाने के बावजूद वे लगातार संज्ञेय अपराध घटित करने के लिए अग्रसर रहे.

इसे भी पढ़ें – Weather Update: सरगुजा में फिर बढ़ेगी ठिठुरन, बाकी संभागों में मौसम रहेगा स्थिर
इसे भी पढ़ें – आईआईएम रायपुर में आज से अंतरराष्ट्रीय केस सम्मेलन, वैश्विक मंच पर प्रबंधन शिक्षा के नए प्रयोगों पर मंथन
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नंदलाल यादव, गुलाब राजवाड़े, संजय यादव, तेजू राजवाड़े, सतेंद्र कुमार, प्रेम कुमार और महेश्वर राम को संज्ञेय अपराध की आशंका के आधार पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया. साथ ही धारा 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के अंतर्गत इस्तगासा पेश किया गया. आरोपितों के कब्जे से छह नग मोटरसाइकिल और दस बोरा कोयला जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें – ASP Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में फेरबदल, 16 एएसपी का तबादला, देखें आदेश
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर उप निरीक्षक संपत पोटाई के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक निशिकांत, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, सुरजीत कोरी, आरक्षक राकेश एक्का, दाराठ राजवाड़े, जितेंद्र सांडिल्य, पैमाशी राम, श्याम सुंदर और जगेश्वर बघेल की सक्रिय भूमिका रही.
