सीतापुर/अनिल उपाध्याय. अखंड सौभाग्य का प्रतीक व्रत करवा चौथ के दिन पत्नियों ने पति के लंबी उम्र की कामना के साथ निर्जला व्रत किया। इस दौरान पूरे दिन सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा। शाम ढलते ही सभी महिलाएं करवा चौथ का पूजा करने सार्वजनिक शिवमंदिर पहुँची। जहाँ सभी ने पूरे विधि विधान के साथ करवा चौथ का पूजा किया। पूजा के बाद निर्जला उपवास करने वाली महिलाओं ने चंद्रदेव की पूजा कर उन्हें अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों जल ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा। इस अवसर पर सार्वजनिक शिवमंदिर में काफी संख्या में सुहागिन महिलाएं पूजा में शामिल हुई।