अम्बिकापुर..(उदयपुर :क्रांति रावत)..24 मार्च 2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका में राज गोपाल जी एकता परिषद द्वारा तथा स्वास्थ्य मंत्री माननीय टीएस सिंह देव के पहल पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदाय किया गया जिसे उदयपुर विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका के डॉक्टर फारूक कुरेशी को मंत्री प्रतिनिधि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका राजीव सिंह देव के द्वारा दिया गया जिससे जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन मिल सके और किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
उक्त कार्यक्रम में राजीव कुमार सिंह देव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष , डॉक्टर फारुख कुरेशी, पटवारी भरत सिंह, लैब टेक्नीशियन,अमर दास, रघुवीर दास, वैजनाथ गुप्ता , ग्राम सचिव, विरेंद् देव, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के द्वारा माननीय टीएस सिंहदेव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए अपनी बात रखी गई है। माननीय मंत्री महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द सलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। एंबुलेंस की व्यवस्था हो जाने से यहां के ग्रामीण जनों को अंबिकापुर जाने के लिए लगभग ₹2000 का राशि देकर अंबिकापुर जाना पड़ता है। जिससे निजात पा सकेंगे। बहुत जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।