सीतापुर/अनिल उपाध्याय. शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में एनएसएस द्वारा छात्रों के बीच निःशुल्क मॉस्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया. इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य शशिमा कुजूर एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित बारगाह ने सभी छात्रों को कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि सभी को कोविड के तहत जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए, ताकि हम कोरोना संक्रमण से खुद को एव अपने परिवार को बचा सके.
इस अवसर पर संस्था के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने शपथ लेते हुए कोरोना से बचाव हेतु मॉस्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं इससे बचाव हेतु औरो को भी जागरूक करने समेत टीकाकरण कराने की बात कही.
इस अवसर पर संस्था की शिक्षिका सरिता हंसदा, उर्वशी भोय समेत देवानंद सिंह, एफआर भगत, नवीन गुप्ता, एनएसएस स्वयंसेवक नीलेश कुमार वनवासी, खुलेश्वर श्रीवास, अमर ज्योति मिंज, पंकज प्रधान, अरुणा प्रधान, पूजा एक्का, दिव्या चौहान, प्रदीप गुप्ता, खुशबू, निकिता भगत, पंकज प्रधान आदि उपस्थित थे.