Surguja: ‘एक वृक्ष माँ के नाम’ कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग ने लगाए तीन हजार वृक्ष

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गए एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा तीन हजार वृक्ष लगाए गए। इस अभियान के तहत बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर के दिशानिर्देश में विकासखंड के 30 संकुल केंद्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शिक्षक एवं छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं वृक्षारोपण किया।

Random Image

वृक्षारोपण के इस अभियान में सभी शासकीय स्कूल परिसर में एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के तहत तीन हजार से ज्यादा फल एवं छायादार वृक्ष रोपे गए। इस अभियान को सफल बनाने में बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर, एबीईओ महेश सोनी, प्रेम गुप्ता, रमेश सिंह समेत सभी संकुल प्रभारी, समन्वयक, शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्रों ने पूरा सहयोग प्रदान किया।

महिला मंडली ने भी किया वृक्षारोपण

एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के तहत महिला मंडली ने भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर महिला मंडली के सदस्यों ने नीलम गुप्ता के नेतृत्व में शिवमंदिर परिसर में फल एवं फूलदार वृक्ष लगाया। इस दौरान काफी संख्या में महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थी।