झोला लेकर चोरी की स्कूटी में घूमते दो पकड़ाए… तलाशी में उम्मीद नहीं था वो मिला.. फ़िर हुआ बड़ा खुलासा

सूरजपुर। 1 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को मुखबीर ने सूचना दी कि अम्बिकापुर की ओर से 2 व्यक्ति बिना नम्बर के चोरी के काफी कलर के एक्टीवा स्कूटी से सिलफिली-कमलपुर की ओर जा रहे है। जिस पर उन्होंने त्वरित थाना प्रभारी जयनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम को एहतियात के साथ घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान पुलिस टीम के साथ रवाना होकर मुखबीर से प्राप्त सूचना के अनुसार बिना नंबर एक काफी कलर की एक्टीवा स्कूटी में सवार 2 व्यक्ति आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा, स्कूटी चला रहा व्यक्ति अपना नाम रोहन राय उर्फ बंटी पिता दिलीप राय उम्र 19 साल निवासी ग्राम कमलपुर बंगालीपारा, थाना जयनगर वर्तमान पता कमलेश्वरपुर कैम्प मैनपाठ थाना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा, 2. बालेश्वर यादव पिता दुबे राम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लूरैना सरनापारा थाना कमलेश्वरपुर का रहना बताया, तस्दीकी में स्कूटी पर पीछे बैठा व्यक्ति बालेश्वर यादव के हाथ में एक नायलोन का झोला रखा था। जिसमें क्या रखा है पूछने पर बताने में आना-कानी करने लगा, छोला की तलाशी लिए जाने पर उसमें 01 नग देशी कट्टा, 01 नग देशी रिवाल्वर एवं एक खोखे में 05 नग जिन्दा कारतुस पाया गया। दोनों से स्कूटी एवं शस्त्र रखने के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई जो दोनों के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

स्कूटी वाहन चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा एवं अवैध शस्त्र आयुध रखना पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 215/20 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट व धारा 41(1-4)/379 के तहत् कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी रोहन राय उर्फ बन्टी अपने साथी अम्बिकापुर निवासी विकास अगरिया के साथ पूर्व में मोटर सायकिल अम्बिकापुर के घडी चौक तथा कोर्ट के सामने से चोरी कर अपने घर तथा विकास अगरिया उर्फ बाबू लोहार के घर में होना बताया जिसके निशानदेही पर 01 नग मोटर सायकिल उसके घर से बरामद किया गया।

आरोपी रोहन राय के बताए अनुसार पुलिस टीम सत्तीपारा अम्बिकापुर निवासी 21 वर्षीय विकास अगरिया उर्फ बाबु लोहार पिता स्व. कल्याण अगरिया के घर दबिश देकर उसे पकड़ा और उसके कब्जे से 03 नग मोटर सायकल बरामद किया गया। जो चोरी की सम्पत्ति होने की पूर्ण अंदेशा पर इस्तगाशा क्रमांक 6/2020 धारा 41(1-4)/379 के तहत् कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने बताया कि जयनगर पुलिस के द्वारा लगातार बाईक चोरी करने वालें आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। इसके पूर्व में 9 चोरों से 3 लाख 50 हजार रूपये के 7 नग मोटर सायकल बरामदगी की गई थी। आरोपी रोहन राय उर्फ बंटी लूट के मामले में जेल गया था जहां पर चोरी के मामले में बंद विकास अगरिया से उसकी मुलाकात हुई थी।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एसआई दिनेश राजवाडे, एएसआई देवनाथ चौधरी, विराट बिशी, राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक अरूण गुप्ता, रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक दीपक दुबे, ललन सिंह, शिवकुमार राजवाड़े, जितेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, रवि पाण्डेय, नीरज कुमार, दीपक सिंह, सैनिक महेश यादव व दीपक मूर्ति सक्रिय रहे।