सूरजपुर: पुलिस जनदर्शन में एसपी ने सुनी आमजनता की समस्याएं

• थाना-चौकी प्रभारियों को शिकायतों की त्वरित जांच कर प्रार्थी पक्ष को अवगत कराने के निर्देश

पुलिस जनदर्शन के माध्यम से आमजनता अपने शिकायतों, समस्याओं का त्वरित निराकरण करा रहे है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आमजनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके त्वरित निराकरण के लिए जिला पुलिस कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जनदर्शन का आयोजन कर आमजनों के शिकायत-समस्याओं को बडे़ आत्मीयता के साथ सुना और संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों को त्वरित जांच करते हुए की गई जांच से प्रार्थी पक्ष को अवगत कराने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में जमीन संबंधी विवाद, धोखे में रखकर जमीन रजिस्ट्री कराने, बाईक फाईनेंस की रकम एजेंट को देने पर फाईनेंस कंपनी में जमा नहीं करने, जमीन बिक्री का एग्रीमेंट कर भूमि विक्रय न करने, अज्ञात वाहन के द्वारा किए गए एक्सीडेंट संबंधी सीसीटीव्ही फुटेज, जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने आत्मीयता व गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए है।
जनदर्शन में 22 लोगों के चरित्र सत्यापन एवं राहत प्रकरण हेतु 08 मामलों में अंतिम जांच प्रतिवेदन जारी किए गए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

img 20211129 wa00325833205171133059259