Surajpur News: रास्ते में आने-जानें वाले को देशी कट्टा दिखाकर लूट करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

5 Dacoits Arrested: फिल्मों में अक्सर देखा जाता हैं कि सुनसान सड़कों पर आने-जाने वाले राहगीरों से देशी कट्टा, तलवार आदि जैसे हथियार दिखाकर उनसे लूटपाट की जाती हैं। लेकिन आप बड़े शहरों के बाद गांव में भी ऐसी मामला देखने को मिल रहा हैं। दरअसल, सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना इलाके के ग्रामनावापारा खुर्द से ऐसे ही मामला सामने आया हैं। जहां एक व्यक्ति बाजार से मक्का बेजकर मोटर साइकिल से घर जा रहा था। रास्ते में कुछ डकैतों ने रोककर देशी कट्टा दिखाकर पैसा लूट लिए। जिसकी शिकायत रामानुजनगर थाना में किया गया। अपराध दर्ज करने के 7 घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।

दरअसल, 14 फरवरी को ग्राम नावापारा खुर्द निवासी आमीम खान ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। अपने रिपोर्ट में बताया कि 10 फरवरी के रात्रि में अपने मोटर सायकल से ग्राम मंहगई निवासी एक व्यक्ति से मक्का बिक्री का पैसा 10 हजार रूपये लेकर वापस जा रहा था। जैसे नावापारा खुर्द मेन रोड़ बरमसिया आमा के पास पहुंचा तभी ग्राम मंहगई के छवि तिवारी, विवेक यादव, विरेन्द्र रवि, आकाश रवि व तुलसी दो मोटर सायकल से वहां पहुंचे और रास्ता रोककर देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए 10 हजार रूपये को लूट कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 23/23 धारा 395, 397 भादसं. व 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामला थाने में दर्ज़ होने के बाद पुलिस अफसरों के निर्देशों पर पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित जगहों पर दबिश देते रही। इसी बीच मुखबीर से जानकारी मिली और जानकारी पर ग्राम मंहगई में घेराबंदी कर सभी आरोपियों पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना काबुल कर लिया। जिनके निशानदेही पर 5 हजार 7 सौ रूपये नगद, 1 नग देशी कट्टा, 1 नग जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई 2 नग मोटर सायकल जप्त कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।

2

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुजूर, फिरोज खान, आरक्षक दीपक यादव, गणेश सिंह, रूपदेव सिंह, समरलाल, सैनिक पंकज पटेल, बाबुलाल साहू, देवचंद पाण्डेय, रजनीश पटेल व मानसाय सक्रिय रहे।

आरोपियों का नाम एवं पता –

1.छवि तिवारी पिता कोमल तिवारी उम्र 27 वर्ष।
2.विवेक यादव पिता हरिबिलास यादव उम्र 27 वर्ष।
3.विरेन्द्र रवि पिता स्व. मिठ्ठू राम रवि उम्र 27 वर्ष।
4.आकाश रवि पिता मोतीलाल रवि उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मंहगई।
5.तुलसी सिंह पिता स्व. मनोहर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नावापारा।