Surajpur News: चुनाव से पहले एक्टिव मोड़ पर भाजपा, दर्जन से ज्यादा आदिवासी युवाओं ने ली पार्टी की सदस्यता

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने को है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी सक्रिय मोड़ पर है। इसी क्रम में पार्टी कार्यकर्ता अपने संगठन को मजबूत बनाने को लेकर मोर आवास मोर अधिकार के मुद्दे को लेकर बैठक और जीत के लिए रणनीति बना रहे है। 15 मार्च को प्रदेश स्तरीय आंदोलन को लेकर आमजन से रायपुर पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। 15 मार्च को रायपुर में विशाल आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है। इसी तारतम्य में दीवाल लेखन कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार की घोषणा पत्र का वादा हो या कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता के बीच में जाकर बताने का संकल्प और केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर जाकर लोगों को बताकर संगठन के कार्यकर्ता को रिचार्ज किया जा रहा है। इसी क्रम में सूरजपुर में जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल विश्रामपुर के रामनगर में कार्यसमिति बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मोर्चा के जिला अध्यक्ष कौशल प्रताप सिंह, लिलू गुप्ता, दरोगा सिंह, सुमन सिंह, राहुल जायसवाल, दिनेश यादव, रुकमणी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहे।

विश्रामपुर मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में ली गई सदस्यता

भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बृजलाल टेकाम (गुड्डू) के नेतृत्व में ग्राम पंचायत रामनगर के एक दर्जन से अधिक आदिवासी युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। अजय सिंह, छोटू सिंह, राजेश सिंह, जय सिंह, कमलेश सिंह, नोहर सिंह, रामदिल सिंह, दीपक सिंह, रंजित सिंह, प्रमोद सिंह, सुनिल सिंह, महेंद्र सिंह, सहित अन्य युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, और आगामी चुनाव में भाजपा को जिताने का संकल्प लिया।