Surajpur News: सूरजपुर जिले के ग्राम रामनगर (सड़कपारा) में चार दिन बाद फिर से विद्युत व्यवस्था बहाल हो गई है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दरअसल 14 मई को दोपहर के बाद अचानक आए बारिश और आंधी तूफान से रामनगर गांव में कई घरों के छप्पर उड़ गए थे। इसके साथ ही बड़े-बड़े पेड़ों के साथ लगभग आधा दर्जन विद्युत पोल धराशायी हो गए।
जिसकी वजह से रामनगर (सड़कपारा) में विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। सड़कपारा के लोगों को चार दिन तक इस भीषण गर्मी में अंधेरे में रहना पड़ा। वहीं गुरुवार को सूरजपुर विद्युत के अधिकारी-कर्मचारी गांव पहुंचे और नए विद्युत पोल लगाकर फिर से विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान विद्युत कर्मचारियों का राजेश कुमार प्रजापति, सेवक राम, संतलाल, राधे प्रजापति, कन्नीलाल प्रजापति, जगेश्वर प्रजापति, शिवरतन प्रजापति ने सहयोग किया।