सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशन, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यकम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में जिले में लक्ष्य सुपोषण अभियान 2 अक्टूबर से प्रारम्भ किया गया है। जिसमे जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण सभा लगा कर सही पोषण की जानकारी दे रहे हैं एवं निगरानी तंत्र विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिले के समस्त विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा पोषण सभा लगाकर सुपोषण की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत रामनगर में पोषण सभा का आयोजन किया गया। पोषण सभा का नेतृत्व ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र सिंह ने किया एवं कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की तथा उपस्थित जनों को पोषण के 10 बिंदुओ को पढ़कर जानकारी दी। पोषण सभा के दौरान आंगनबाड़ी कार्यक्रताओं ने मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का वृद्धि निगरानी चार्ट बनाकर जानकारी प्रदान की गई तथा पोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सभा मे उपस्थित पालको से रेडी टू इट की उपलब्धता की जानकारी ली गई साथ ही बच्चों का वजन माप कर पोषण आहार के बारे में सलाह दी गयी है। सभा के दौरान लक्षित किशोरियों को आयरनफोलिक एसिड की टैबलेट भी खिलाई गई है।
इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच धर्मेंद्र सिंह, पंच रामअवतार, पर्यवेक्षक किरण सचान, एएनएम लकड़ा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा कुशवाहा, कुसुम कुशवाहा, मुनिया प्रजापति, गणेश्वरी प्रजापति, बागेश्वरी, शकुंतला, ललिता, राजकुमारी खेमावती, मानकुंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।