Surajpur: कलेक्टर ने लाइन में खड़े होकर किया अपनी बारी का इंतजार, फिर मतदान… मंत्री राजवाड़े ने पूजा-अर्चना के बाद किया वोट, कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ये दावा

सूरजपुर. Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. सूरजपुर जिले में भी लोकतंत्र के महापर्व पर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने मुख्यालय के नवा पारा स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 49 अपनी धर्मपत्नी के मतदान किया.

कलेक्टर श्री व्यास ने आम मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी इंतजार किया और नंबर आने के बाद मतदान किया. इसके साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगो से अपील की.

screenshot 20240507 1127115879888245685175770

शशि सिंह ने किया मतदान

सरगुजा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने शिवपुर मतदान केंद्र में मतदान किया. मीडिया से चर्चा में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखी. कांग्रेस के जीत का दावा किया.

screenshot 20240507 1126008133800300802326829

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मतदान किया

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सपरिवार हनुमान मंदिर में पूजा की. इसके बाद वीरपुर स्थित मतदान केंद्र में सबसे पहले आकर मतदान किया. मतदान को लेकर उत्साहित दिखी और बढ़ चढ़ कर मतदान के लिए लोगो से अपील की.

screenshot 20240507 112610183475622210359453

देखिए Photo’s: सरगुजा में  तीसरे चरण की वोटिंग शुरु, कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, अपर कलेक्टर, तहसीलदार ने किया मतदान.!

सरगुजा लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरु, कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने किया मतदान.!

Breaking: अम्बिकापुर में EVM मशीनें खराब, कहीं आधे घंटे बाद शुरू हुआ मतदान.. तो कहीं आधे घंटे में ही खराब हुआ मशीन, भड़के वोटर्स

7th Pay Commission Latest Update: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, DA के बाद अब इन भत्तों में हुआ बढ़ोतरी, 5 लाख तक होगा फायदा!