सूरजपुर। बिश्रामपुर लाईफ लाईन शिविर में 26 सितम्बर से प्रतिदिन जिले वासियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कि जा रही है। 13 अक्टूबर तक यह सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा मरीजों के शिविर तक आने, यहां ठहरने एवं भोजन, नाश्ता पानी एवं विभिन्न सुविधाओं का इंतेज़ाम किया है। यह कार्यक्रम इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन, जिला प्रशासन सूरजपुर एवं विविध स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से संचालित किया जा रहा है।
शिविर में ईलाज हेतु आ रहे हजारों लोगो को भोजन, नास्ता प्रदाय करने के लिए विभिन्न संगठन आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के द्वारा सुबह पूड़ी, हलवा का नाश्ता कराया। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया ने दोपहर का भोजन एवं श्रम पदाधिकारी घनश्याम पाणिग्रही ने रात्रि भोज मरीज के परिजन को कराया है।