भटगांव पुलिस ने जुआ खेल रहे 9 जुआड़ियों को पकड़ा, 5300 रूपये किया बरामद..

सूरजपुर:- अवैध शराब, जुआ, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश एसपी रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में भटगांव पुलिस ने ग्राम तेलगवां में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने के दो मामले में 09 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। बीते रात्रि को थाना प्रभारी भटगांव को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम तेलगवां में कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।

एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह व डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 09 व्यक्ति विकास राजवाड़े उम्र 30 वर्ष, फलेश्वर राजवाड़े उम्र 32 वर्ष, सीताराम राजवाड़े उम्र 20 वर्ष, रामाधार चौधरी उम्र 35 वर्ष, भोले राजवाड़े उम्र 20, लालमन राजवाड़े उम्र 32 वर्ष, जीवन ज्योति राजवाड़े उम्र 28 वर्ष, शिवनारायण राजवाड़े उम्र 33 वर्ष, नवीन राजवाड़े उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तेलगवां, थाना भटगांव को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से 5300 रूपये जप्त कर इनके विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एसआई सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक रजनीश पटेल, कमलेश सिंह, प्रकाश साहू, भोला राजवाड़े व गिरजा शंकर सक्रिय रहे।