सूरजपुर पुलिस विभाग की वेबसाईट का शुभारंभ…

SURAJPURPOLICE.IN
SURAJPURPOLICE.IN

सूरजपुर

SURAJPUR POLICE WEBSITEवर्तमान समय में सूचना तकनीक के महत्व को दृष्टिगत रखते हुये सूरजपुर पुलिस को आम जनता के मध्य सीधे पहुंचाने हेतु पुलिस विभाग सूरजपुर के आधिकारिक वेबसाईटः http://www.surajpurpolice.in/ का विधिवत लोकापर्ण आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी के द्वारा किया गया है। इस वेबसाईट से लोगों को क्राईम की पूरी जानकारी मिल सकेगी साथ ही जिले के पुलिस अधिकारीगण एवं सभी थाना/चैकी प्रभारियों सहित महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर, गुम इंसान की पूरी जानकारी, नया समाचार, इन्टरनेट सुरक्षा, आॅन लाईन बैकिंग सुरक्षा, यातायात नियम, घर में बुजुर्गो एवं बच्चों हेतु सुझाव, महिलाओं की सुरक्षा हेतु सुझाव, महत्वपूर्ण कार्यक्रम की फोटो गैलरी, प्रेस रिलिज, डेली क्राईम, सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत् सभी फार्म, लोक सेवा गारंटी अधिनियम की जानकारी, सभी प्रकार के नियमों की जानकारी, क्राईम स्टेटस् का SURAJPUR POLICE WEBSITE 2ग्राफिक्स रिपोर्ट, जिले से किसी भी थाने या अन्य कार्यालय की दूरी व दिषा की जानकारी इस वेबसाईट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त षिकायतकर्ता वेबसाईट http://www.surajpurpolice.in/ के माध्यम से सीधे अपनी षिकायत अथवा सुझाव आनलाईन दर्ज कर सकते है। जिस पर विचार कर नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा। इस वेबसाईट को प्रारंभ करने हेतु एसपी श्री सोरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर मनीषा ठाकुर काफी समय से प्रयासरत् थे। शुभारंभ के दौरान प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधियों के द्वारा वेबसाईट में कुछ सुधार का सुझाव दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकार व संवाददाता, टीआई मानकराम कष्यप, हरविन्दर सिंह, अनूप एक्का, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे, यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े, आरक्षक संतोष सोनी, श्याम सुन्दर सोनी एवं हरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।