विकास के दावों के बीच..सीसी रोड के लिए तरस रहे यहाँ के ग्रामीण..बरसात में कीचड़ भरे रास्तों में चलना बना..मजबूरी!..

सूरजपुर : एक तरफ़ प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वच्छ्ता व स्वास्थ्य के प्रति मुस्तैदी दिखा रही है..वहीं देश की आधी आबादी निवास करने वाले गाँवो के विकास के प्रति उदासीन बनी हुई है..जिससे गाँवो का सही तरीके से विकास नहीं हो पा रहा है..सूरजपुर जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर एक गांव है सरस्वतीपुर जो आज भी विकास से दूर है..गांव की विकास की पोल कीचड़ से सने गाँव के गलियां ही खोल दे रहे हैं…

उक्त ग्राम पंचायत में केंवटापारा, भगतपारा, देवल्लापारा, गौटियापारा आदि मोहल्ले आते हैं..लेकिन हज़ारो की आबादी में निवास करने वाले इस गांव में एक भी सीसी रोड नहीं है गांव की सारी गलियां कच्ची है..तथा बरसात के दिनों में मोहल्लों में बनी गलियां कीचड़ में सराबोर होकर आवागमन पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही हैं जिससे उस रास्ते पर चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व बेशुमार गंदगी से ग्रामीणों को संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है..वहीं ग्रामीण बताते हैं कि सीसी रोड निर्माण के लिए उन्होंने प्रशासन के अलावा ग्राम पंचायत, ग्राम सुराज, लोक सुराज में कई बार आवेदन दिया जा चुका है..लेकिन हमारी मांगे कागज़ों में ही सिमट कर रह जाती हैं..यहाँ विकास के नाम पर ये हालात हैं कि थोड़ी सी बारिश में ही गाँव की गलियां कीचड़ से सन जाती हैं..रास्ते मे जहाँ देखे कीचड़ का ही गुबार दिखता है..ऐसे समय मे सवाल यह उठता है कि ऐसी असुविधा का जिम्मेदार कौन है.? जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले कहाँ सो रहे हैं.? चुनाव के समय जनता सुख-दुख को अपना कहने वाले नेता कहाँ चले गये.?