मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजनांतर्गत 19 छात्र चयनित

सूरजपुर 11 जून 2014

 

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजनांतर्गत अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के 19 छात्र/छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चयनित किया गया है। कलेक्टर डाॅ. एस.भारती दासन ने प्राचार्यो की बैठक में ग्लोबल हाई स्कूल सूरजपुर के विपिन कुमार सिंह, सेंट चाल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल भटगांव के राखी तिर्की, शासकीय आ0जा0क0क0 हायर सेकेण्डरी स्कूल सलका-अघिना के सोनामनी सोनपाकर तीनों विद्यार्थियों को पंद्रह-पंद्रह हजार रूपये का चेक प्रदाय कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

जारी आदेश के तहत् हाई स्कूल के स्वीकृत छात्र-छात्राओं में कार्मेल कान्वेंट हाई स्कूल विश्रामपुर के मनीष कुमार सिंह को 15,000 हजार रूपयें स्वीकृत। इसी प्रकार एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर के तरूवर सिंह, एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर के आसीत कुमार लकड़ा, कार्मेल कान्वेंट हाई स्कूल के रामनारायण सिंह, एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर के संजय कुमार, एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर के अविनाश टोप्पो, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सूरजपुर के मनोरमा सिंह, एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर के विवेक सिंह, एकलव्य आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर के अशोक कुमार पैकरा, शारदा हायर सेकेण्डरी स्कूल सतपता के बलदेव सिंह, कार्मेल कान्वेंट हाई स्कूल विश्रामपुर के दिनेश कुमार सिंह, शारदा हायर सेकेण्डरी स्कूल सिलौटा के रामपाल, भारतीय विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल कुम्दा के पायल हंसराज, तथा ग्लोबल हाई स्कूल सूरजपुर के चिरंजीवी सिंह के नाम शामिल है।

इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं के अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं में सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सूरजपुर के प्रभा सिंह तथा शासकीय आ0जा0क0 हायर सेकेण्डरी स्कूल करवां के विकेश कुमार का नाम सम्मिलित किया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि उल्लेखित समस्त छात्र सहायक आयुक्त कार्यालय सूरजपुर से सम्पर्क कर अपना पंद्रह हजार रूपये का चेक लें लेवें।