बनारस रोड मे गिरा पेड…. यातायात बाधित होने पर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग

Route disrupted by falling tree
Falling Tree

2 4 5सूरजपुर

 

बनारस मार्ग मे दवनसरा के समीप दो दिनो से जिले मे हो रहे आंधी तुफान के बीच बारीश मे एक भारी भरकम पेङ के गिर जाने से पिछले कई घंटो से यातायात  बाधित रहा । सूरजपुर-बनारस मार्ग मे दो दिनो से हो रही आंधी तूफान के बीच बारिश से दवनसरा के समीप एक भारी भरकम पेङ के गिर जाने से यातायात पूरी तरह से बाधित होने से राहगीरो को परेशानियो का सामना करना पङ रहा है,,,वही मामले कि जानकारी लगते ही तहसीलदार भैयाथान मौके पर पंहुच गए है। सरकारी महकमे के पंहुचने के बाद ग्रामीणो और शासकीय अमले की मदद से  पेङ को हटाने कि कोशिश की जा रही है । लेकिन पेङ के वजन के कारण उसको हटाने कि कोशिश मे असफल रही  लिहाजा एक तरफ जंहा पेड को हटाने के लिए उसे काट काट कर अलग करने का प्रयास जारी है तो दूसरी तरफ बाधित आवागमन को चालू करने के लिए किसी तरह से मार्ग का डायवर्सन कर यातायात व्यवस्था शुरु की गई है।