प्रेमनगर से भाजपा को बढ़त दिलाने का संकल्प दिलाया गया

सूरजपुर
प्रेमनगर में भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक सरगुजा लोकसभा चुनाव संचालक रामसेवक पैंकरा, सह संचालक रामविचार नेताम एवं संभागीय संगठन मंत्री विधान चन्द्र कर के दिषा निर्देषन में सम्पन्न हुई। बैठक में शक्ति केन्द्रों का सम्मेलन आगामी 14,15 एवं 16 अप्रेल को करना सुनिष्चित किया गया । सभी जोन केन्द्रों के प्रभारी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए रामसेवक पैंकरा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी मिलकर संकल्प ले कि आगामी 24 अप्रेल को प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र भाजपा को लोकसभा जिताने में अपनी महती भूमिका निभाये।रामविचार नेताम ने सभी को मिलकर काम करने एवं एक टीम वर्क करने की सलाह दी उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर असम्भव को सम्भव किया जा सकता है। सरगुजा लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता अपने संगठित प्रयास का अद्वितीय उदाहरण पेस करने का संकल्प ले तथा जीत के लक्ष्य को प्राप्त करें।unnamed
संभागीय संगठन मंत्री बिधानचन्द्र कर जी ने कहा कि शक्ति केन्द्र के सभी प्रमुख बुथ स्तर पर अपनी संगठित एवं कर्मठ कार्यकताओं की टीम बनायें, प्रत्येक टीम अपने पोलिंग बुथ के क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति से जन सम्पर्क करें तथा राज्य सरकार की नितियों, भाजपा के राष्ट्रीय अवधारणा को जन-जन तक पहुचायें। कार्यकर्ता आम जनता को बतायें कि सुदृढ़ समाज, सामाजिक समरस्ता, राष्ट्रीय सुरक्षा देष को भाजपा ही केन्द्र में सरकार बनाकर दे सकती है। आगे अपनी उद्बोधन में संगठन मंत्री ने कहा कि महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा सहित सभी मोर्चा एवं प्रकोष्टों की अहम भूमिका होगी, आज पूरे देष में युवा मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है, इसलिए भाजयुमो की भूमिका अत्यन्त सजग और सतक रहने की आवष्यकता है, श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में युवा मतदाताओं का योगदान अहम होगा, अधिक से अधिक युवा मत भाजपा के पक्ष में पड़े ऐसी रणनीति के तहत युवा को कार्य करने का निर्देष संगठन मंत्री ने दिया। सभी पदाधिकारियों को संकल्प दिलाते हुए श्री बिधानचन्द्र जी ने घर-घर तक पहुचने का निर्देष दिया।
बैठक को पूर्व विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने भी सम्बोधित किया। बैठक में आर.के. शुक्ला, भीमसेन अग्रवाल, अजय गोयल, रामनारायण राजवाडे, मोहन सिंह, राजेष अग्रवाल सहित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।