सूरजपुर
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने जिले के सभी दवा विक्रेताओं से प्रतिबंधित सिरप व टेबलेट गलत हाथों व व्यक्तियों तक न पहुंचे सके इस हेतु आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर में इस बावत् बैठक ली गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना डाॅक्टर के पर्ची के प्रतिबंधित कफ सीरप, नींद की दवा न देने, उन व्यक्तियों की पहचान करने जो प्रतिदिन कफ सिरप लेने हेतु आते है उन्हें कफ सीरप न देने, प्रतिबंधित दवा किसी व्यक्ति के द्वारा भारी मात्रा में मांग किये जाने पर उसकी सूचना पुलिस को देने, प्रतिबंधित दवा जो डाॅक्टर के द्वारा लेख किये जाते है उनका रिकार्ड रखने, दवा विक्रेताओं को अपने दुकान के सामने अपने नाम व मोबाईल नंबर लेख कराने के निर्देष दिये।
इस दौरान एसपी श्री पाण्डेय के द्वारा दवा विक्रेताओं को सहयोग देने हेतु कहा कि जिन दवा विक्रेता के द्वारा नषीली इंजेक्षन व प्रतिबंधित कफ सीरप व टेबलेट को बेचा जा रहा है उनकी जानकारी पुलिस को दे उनका नाम गोपनीय रखा जावेगा जिससे की इस प्रकार के कारोबार पर अंकुष लगाया जा सके। बैठक में दवा विक्रेताओं ने निर्धारित नियमों का पालन करने का आष्वासन दिया एवं दवा विक्रय करने संबंधी व्यवसाय को सामाजिक उत्तरदायित्व होना बताया तथा जिले में दवा विक्रेताओं की इस प्रकार की हुई बैठक पर एसपी श्री पाण्डेय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे, टीआई हरविन्दर सिंह, अनूप एक्का, एसआई एस.पी. खाखा तथा जिले के सभी दवा विक्रेता उपस्थित रहे।