गृहमंत्री ने आजीविका महाविद्यालय एवं परिवहन कार्यालय का लोकार्पण किया

सूरजपुर 13 मई 2014

 

  • कौषल विकास उन्नयन से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा-श्री पैकरा

गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने आज आजीविका महाविद्यालय का तथा जिला परिवहन कार्यालय का शुभारंभ करके जिले वासियों को महत्वपूर्ण सौगात मिला है।

इस अवसर पर श्री पैकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि आज से जिले में परिवहन के समस्त कार्य मोटर ड्रायविंग, लाइसेंस, वाहनों का पंजीयन, फिटनेस आदि का महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ हो रहा है। उन्होने कहा कि सप्ताह में दो दिन कार्यालय में बड़े वाहनों का भी पंजीयन करायें जिससे लोगों को एहसास हो कि जिले में कार्यालय खुला है, यदि स्टाफ की कमी है तो प्रस्ताव शासन को भेजकर नियमित रूप से कार्यालय का संचालन किया जावेगा। इस अवसर पर आजीविका महाविद्यालय के शुभारंभ पर स्वरोजगार के क्षेत्र को बढा़वा देने के लिए, कौषल विकास उन्नयन के लिए बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा, इस महाविद्यालय में 5वीं, 8वीं, 12वीं तक के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्र में स्वरोजगार में प्रषिक्षण प्राप्त कर सकेगें और कौषल विकास के माध्यम से आगे बढ़ सकेगें। क्षेत्र के विकास में प्रषिक्षण कार्यक्रम महत्वपूर्ण उपलब्धी होगी।

लोकार्पण अवसर पर प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में परिवहन कार्यालय की बहुत आवष्यकता थी। आये दिन लोगों को मोटर साईकिल, ट्रेक्टर की आवष्यकता पड रही है। इसके पजीयन के लिए अम्बिकापुर जाना पडता था। अब कार्यालय खुलने सेunnamed (1) जिले मे ही परिवहन संबंधी सभी कार्य सम्पन्न होंगे । आजीविका  महाविद्यालय के खुलने से बेरोजगारों को रूचि के अनुसार प्रषिक्षण प्राप्त होगा और लाभान्वित होगें।

शुभारंभ अवसर पर परिवहन अधिकारी श्री कवंर ने विभाग की संक्षिप्त जानकारी बतायी, लोकार्पण में विधायक भटगांव श्री पारसनाथ राजवाड़े, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल,व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेष उपाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ के उपाध्क्ष आर.के.शुक्ला, कलेक्टर डाॅ.एस.भारती दासन, पुलिस अधीक्षक एस.एस.सोरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, परियोजना निदेषक लेयोस कुजूर, बस आपरेटर यूनियन सरगुजा के सदस्य सहित जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन उपस्थित थे। अपर कलेक्टर एम.एल.घृतलहरें ने कार्यक्रम का समापन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन साक्षर भारत के नोडल अधिकारी श्री अजय मिश्रा ने किया।