एसपी सूरजपुर ने ली थाना प्रभारियो की क्राईम मीटिंग…

सूरजपुर

 

आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी ने जिले के सभी थाना व चैकी प्रभारियों की क्राईम मिटिंग जिला पुलिस कार्यालय में ली। इस दौरान उन्होंने लंबित अपराध, षिकायत, मर्ग, गुम इंसान के संबंध में विस्तृत चर्चा कर उनके निराकरण हेतु दिषा-निर्देष दिये तथा आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर लघु एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही में वृद्वि करने, व्होवर लोड वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही करने, पोलिंग बूध की चेकिंग कर वहां के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनका मोबाईल नंबर लेने, अवैध कोयला चोरी पर कार्यवाही करने, थाना व चैकी में लगे टेलीफोन नंबरों को चालू करवाने, थाना में कम से कम 1-4 का क्यूआरटी फोर्स 24 घण्टे थाना में उपस्थित रखने, सभी कर्मचारी की ड्यिूटी उनके कार्यक्षमता के लगाने, जिन कर्मचारियों का स्थानान्तरण एक थाने से दूसरे थाने में किया गया है उन थाना प्रभारियों को संबंधित कर्मचारियों को तत्काल नवीन पदस्थापना हेतु रवानगी देने, आदर्ष आचार संहिता का पालन करने, चुनावी डी.एस.आर. के अनुसार जानकारी भेजने, गुण्डा रजिस्टर की समीक्षा कर नये नाम जोड़े जाने, आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर शस्त्र लाईसेंस धारियों के आम्र्स एम्युनेषन की चेकिंग कर उनके शस्त्रों को शीघ्र थाना में जमा कराकर अवगत कराने, पोलिंग बूथ एवं ग्रामों की भ्रमण कर आसूचना संकलन करने, जिले के सरहदी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मार्गो में चेकिंग करने, जिले के दूरस्थ अंचलों में निवासरत् ग्रामीणों तथा वहां के गणमान्य नागरिकों से सतत सम्पर्क में रहते हुये सूचना संकलन करने, लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रिकार्ड छांटकर बदमाष एवं आपराधिक किस्म के व्यक्तियों का निगरानी फाईल खोलने निर्देषित किया।

इस दौरान एसपी श्री सोरी ने लंबित स्थाई वारंटों की तामीली हेतु पुलिस की कई टीमों को दिगर राज्य जाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया है तथा सभी राजपत्रित अधिकारियों को अपने अनुविभाग के थाना व चैकी के कार्यो की समीक्षा कर उनको सीधे टास्क देते हुये प्रकरणों का निराकरण कराने एवं अधिक संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराने निर्देषित किया। मीटिंग में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, एसडीओपी जे.एल.लकड़ा, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे टीआई, मानकराम कष्यप, हरविन्दर सिंह, कबीर साय, अरविन्द खलखो, षिवप्रसाद खाखा, बेनार्ड कुजूर, महिला टीआई तरषिला टोप्पो, एसआई प्रदुम्मन तिवारी, व्ही.एन.भारद्वाज, चैकी प्रभारी तेजनाथ सिंह, सी.आर. राजवाड़े, रामनगीना यादव, आर.डी.सिंह, प्रमोद पाण्डेय, यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े एवं स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 361