Surajpur News: ग्राम करंजी में मानव श्रृंखला का निर्माण कर मतदाता जागरूकता का संदेश

सूरजपुर। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करंजी में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उददेश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिला स्वीप नोडल अधिकारी लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा के निर्देशन में उच्चतर मा.वि. करंजी के छात्र-छात्राओं द्वारा ई.वी.एम, व्ही.व्ही. पैट एवं स्वीप सूरजपुर आदि आकृतियां प्रदर्शित की गई। विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए कंरजी चौक से होते हुए रेलवे स्टेशन तक रैली का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर जिला स्वीप सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती लता बेक, विकासखण्ड स्वीप नोडल अधिकारी श्री सुनील पोर्ते, प्राचार्य बी.के.नंदी संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं महिला बाल विकास के सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सुदर्शन राजवाडे, अशोक गुप्ता, सुदर्शन दास, पुनीता राजवाड़े, यशोदा सोनी, संदीप बेहरा और जयराम प्रसाद (बी.पी.ओ. साक्षरता) सूरजपुर उपस्थित थे।