सूरजपुर
सूरजपुर में चिट फंड कंपनियो द्वारा ठगी का मामला आए दिन प्रकाश में आता रहता है । वही इन कंपनियो के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में भोले भाले लोगो को अपने एजेंटो के द्वारा फंसाया जाता है । ऐसा ही एक मामला भैयाथान विकासखण्ड के अनरोखा में सामने आया। जहां एन.आई.सी.एल नाम के एक चिटफंड कंपनी के द्वारा दर्जन भर ग्रामीणो को अपनी ठगी का शिकार बनाया गया है ।
अनरोखा गांव के पीङित ग्रामीणो के मुताबिक गांव में ही रहने वाले एक एजेंट ने एन.आई.सी.एल कंपनी में खाता खोलने और दो साल मे पैसे दुगने करने का लालच दिया था। लेकिन दो वर्ष पूरा होने के बाद गांव का एजेंट फरार हो गया और रकम दुगना करने की बात कहने वाली कंपनी का भी कुछ पता नही चला । जिसके बाद चिटफंड के नाम पर अपने आप को ठगा महशूश करने वाले पीङित ग्रामीणो नें मामले की शिकायत सूरजपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की। ग्रामीणो के द्वारा चिटफंड कंपनी की इस शिकायत को कलेक्टर जी.आर. चुरेन्द्र ने गंभीरता से लिया है। इस मुद्दे के बाद कलेक्टर नें लगातार चिट फंड कंपनियो की मिल रही शिकायत पर जिला स्तरीय और ब्लाक स्तरीय कमेटी बनाने कि बात भी कही है। साथ ही इन कंपनीयो के विरुद्ध कार्यवाही कर सभी पीङितो को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है। छ