सूरजपुर: आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने 59 पुलिस कर्मचारी, एसपी ने फीता लगाकर दी पदोन्नति

सूरजपुर. जिले में कार्यरत 59 आरक्षक पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बने. गुरूवार को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पदोन्नत हुए आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, अनिल कुजूर, योगेन्द्र भगत, केवल राम धनकी, रविशंकर किण्डो, श्याम कार्तिक मिश्रा, हीरालाल, अगाथा लकड़ा, मोरिस खाखा, उदय सिंह, श्वेत निशा पन्ना, रामकुमार पैंकरा, रामाधीन श्यामले, मनीष पन्ना, नवीन कुमार सिंह, रजनी सिंह, प्रमिला आण्डिल्य, महेन्द्र सिंह, आनंद प्रकाश एक्का, अलबिनुस तिर्की, प्रदीप पटेल, सरिता कुजूर, कपिल सिंह, संतोषी चौहान, ईश्वर सिंह, जगजीत सिंह, आशा किरण, चन्द्रकांता, इसित बेहरा, उदय कुमार सिंह, इन्द्रपाल सिंह, जयप्रकाश तिवारी, हरिशंकर यादव, जोशी टोप्पो, मनोज केरकेट्टा, चित्रकूट शर्मा, भगवत दयाल पैंकरा, पुष्पराज राय, महेन्द्र पटेल, विजय केरकेट्टा, बृजकिशोर ध्रुवा, करण सिंह नेताम, कुलदीप कुजूर, अरूण बड़ा, नीलम कश्यप, क्रांति सिंह, मनोज वर्मा, पार्वती, भीखराम भगत, राजकुमार सिंह, भुपेन्द्र सिंह, अभिलाष राम ध्रुव, शिवेन्द्र सिंह परिहार, पुष्पा पैंकरा, प्रमोद कुमार लकड़ा, सरिता टोप्पो, संजय राजपूत, थॉमस मिंज व हरेन्द्र कुमार सिंह को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में बेहतर तालमेल बना पुलिस की छवि को और बेहतर करने का काम करें, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अति आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग कर आम जनता की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना उत्कृष्ट सहयोग दें. उन्होंने कहा कि पदोन्नति पाकर आपकी समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है, इस जिम्मेदारी को सत्य निष्ठा और ईमानदारी से निभाए.

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा मौजूद रहे.